बलिया पुलिस ने उपेंद्र तिवारी के प्राइवेट गनर के असलहे जब्त
January 27, 20173 Views
नरहीं पुलिस ने भरौली के अमवा चट्टी के पास से गुरुवार की शाम फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी के प्राइवेट गनरों के असलहे जब्त कर लिए। पुलिस के मुताबिक बगैर आदेश असलहे के साथ गनरों को लेकर साथ चलना आचार संहिता का उल्लंघन है।