Saturday , January 18 2025

आजमगढ़ :तीसरी मंजिल से गिरा शिक्षक, मौत

brekin-1इटवा के पिपरा मुर्गिहवा गांव में किराए के मकान में रह रहे आजमगढ़ निवासी शिक्षक की गुरुवार रात छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के समय शिक्षक मकान के तीसरे मंजिल पर किसी काम से गया था।

आजमगढ़ जिले के ठेकमा थाना क्षेत्र के बरदा गांव निवासी अजय कुमार (26) इटवा कस्बे से सटे पिपरा मुर्हिगवा गांव के एक भवन के तीसरे मंजिल पर किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। भनवापुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघमरवा में उनकी तैनात थी। गुरूवार देर रात अपने कमरे के इकठ्ठा कूड़ा को फेंकने के लिए छत पर गए थे। कूड़ा फेंकने के दौरान रेलिंग विहीन छत से वह अचानक नीचे जमीन पर गिर गए। घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। भवन में रह रहे अन्य किरायेदारों के साथ ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा में ले जाकर भर्ती क राया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। बस्ती से लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय शिक्षक की मौत हो गई।