Wednesday , January 1 2025

सीवीसीएल ने चैंपियन क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया

द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : सीवीसीएल ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चैंपियन क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर चैंपियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाए। डा.पीयूष कुसुमवाल ने 33, अनिल अरोरा ने 19 एवं मो.फैजल व महमूद ने 16-16 रन का योगदान किया। सीवीसीएल से मैन ऑफ द मैच देश दीपक को 3 जबकि चरनजीत व संजय गुप्ता को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में सीवीसीएल ने 17.2 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में रोहित ने 28, चरनजीत सिंह ने 27, संजय गिरि ने 23 एवं संजय गुप्ता ने नाबाद 13 रन बनाए। चैंपियन क्रिकेट क्लब से मो.इश्तियाक हुसैन को दो विकेट की सफलता मिली। सीवीसीएल एवं अधीर दुबे फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मोहसिन रज़ा (पूर्व मंत्री, एमएलसी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हज कमेटी) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विजय मित्र द्विवेदी (गुरु जी), मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र मनोचा (ईले भाई), नसीम चिश्ती, अशोक शर्मा, राकेश भगत, सुशील दुबे (वरिष्ठ पत्रकार), भुवन तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।