Sunday , December 29 2024

हिमालयन क्लब ने स्मैश क्रिकेट क्लब को 43 रन से किया पराजित

द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : हिमालयन क्लब ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शनिवार को स्मैश क्रिकेट क्लब को 43 रन से पराजित किया। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर शनिवार को हिमायलन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया। जमाल काजिम (35) और अजीम रहमान (34) ने पारी की शुरुआत की। स्वरुप ने 33 रन का योगदान किया। इसके बाद मैन ऑफ द मैच अनिल लाल ने 26 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से 47 रन और जीशान अजहर ने 23 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से नाबाद 46 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। स्मैश क्रिकेट क्लब से शिवांकर सक्सेना को दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में स्मैश क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सका। अभिषेक (73 रन, 41 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक लगाया। गोल्डी सिंह ने 22 व मनोज पाण्डेय ने 21 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हिमालयन क्लब से मुन्ना को तीन विकेट और अजीम रहमान व अनिल लाल को दो-दो विकेट की सफलता मिली।