Saturday , January 18 2025

बलिया “बैंक की कतार में खड़े अधेड़ की करंट से मौत

एसबीआई की सहतवार शाखा से शुक्रवार को पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़ा एक व्यक्ति दिन में करीब साढ़े 12 बजे करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

accident_1457266161

बताया जाता है कि क्षेत्र के डुमरिया (धोबियाबारी) निवासी 50 वर्षीय पूर्णवासी राम पैसा निकालने बैंक में आये थे। भुगतान के लिए लोगों की लम्बी कतार बैंक के बाहर सड़क तक लगी थी। पूर्णवासी भी कतार में खड़े हो गये। पास में ही एक साइकिल भी खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इसी दौरान धक्कामुक्की हो गयी और पूर्णवासी के पास खड़ी साइकिल गिरकर बगल में जमीन पर ही रखे ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में आ गयी। साइकिल पूर्णवासी को छू गयी और वे छटपटाने लगे।

अचानक करीब साढ़े 12 बजे धक्का मुकी के चलते रोड पर ही ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में साइकिल आ गयी, जिससे पूर्णमासी चिपककर छटपटाने लगा। लोगों में भगदड़ मच गयी। वहां उपस्थित लोगों ने किसी प्रकार साइकिल से उन्हें अलग किया। पुलिस उपचार के लिए अस्पताल ले गयी, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चार लड़के एक लड़की हैं। पूर्णमासी के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।