Wednesday , December 18 2024

मऊ “प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

murder_1457953487थाना हलधरपुर क्षेत्र के जमीन सहरुल्ला गांव में पांच दिन पूर्व हुई लूट व हत्या की घटना का बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पर्दाफाश कर दिया। इसमें मृतक की पत्नी द्वारा अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को हत्या में प्रयुक्त दो चाकू समेत 4 लाख रुपए कीमत की चांदी के गहने बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को 5 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया।

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि 20 जनवरी को थाना हलधरपुर क्षेत्र के जमीन सहरुल्ला गांव में अरमान पुत्र अख्तर खां की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में घुसकर हत्या कर दिया गया था। साथ ही साथ 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण की भी लूट हुआ था। घटना के शीघ्र अनावरण की जिम्मेदारी थाना हलधरपुर के अतिरिक्त स्वाट एवं सर्विलान्स टीम को सौंपा गया था। पुलिस टीम गहनता के साथ मामले की छानबीन कर रही थी मंगलवार की शाम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सद्दाम पुत्र असलम ग्राम खानपुर थाना घोसी मऊ एवं नाबालिग अभियुक्त ग्राम भटकुआ पट्टी थाना दक्षिण टोला को चकरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 4 लाख के आभूषण व दो चाकू भी बरामद किया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि मृतक की पत्नी साइना के कहने पर हत्या की घटना कारित किया गया है। पुलिस ने मृतक अरमान की पत्नी साइना को बुधवार की सुबह हमीदपुर घोसी से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वॉट टीम प्रभारी आनंद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर अशोक कुमार सरोज, उप निरीक्षक राहुल सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, उप निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को 5 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया