Friday , May 17 2024

हौसला स्पेशल गेम्स 17 से, राज्यभर से करीब 450 बच्चे कर रहे प्रतिभाग

लखनऊ : राज्य में स्पेशल बच्चों के लिए होने वाले एकमात्र ‘हौसला’ राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स शुक्रवार से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू होने जा रहे हैं। खेलों का यह आठवां संस्करण होगा। इसमें राज्य भर से करीब 450 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इस बार इन खेलों के आयोजन में साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट को स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश का भी साथ मिला है। साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चीफ ट्रस्टी डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि इन दो दिवसीय खेल में एथलेटिक्स, रोलर स्केटिंग, पावरलिफ्टिंग और बोची की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें स्पेशल बच्चों के लिए काम कर रही लखनऊ की चेतना, स्टडी हाल दोस्ती, सीमा सेवा, आशा आवा, रेनबो, बचपन डे केयर, सक्षम, समृद्धि, आई सपोर्ट फाउण्डेशन, नवदीप, आशा ज्योति, शुभ लक्ष्य, आर्मी पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट चर्च जैसी संस्थाओं के अलावा बाबा सुंदर सिंह बहराइच, सेंट अल्फांसो आगरा की टीमे्ं हिस्सा ले रही हैं।

इन खेलों में स्पेशल ओलंपिक लास एंजिल्स के साफ्ट बाल खिलाड़ी पल्लव मेहरोत्रा, एथलीट हामिद, अली मोहम्मद, एजाज, पूजा शंकर, इच्छा पटेल जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। दो दिवसीय इन खेलों का उद्घाटन समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण करेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य डा. अशोक बाजपेई करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, ओलंपियन सुधा सिंह, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रजनीश मिश्रा जैसी हस्तियां स्पेशल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगी।