Friday , May 17 2024

Opening : कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल ने डीएवी को हराया

19वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023

लखनऊ : 19वीं कर्नल एस0 एन0 मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एन. आर स्टेडियम, चारबाग लखनऊ में कर्नल एसएन मिश्र ओ बी ई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी के तत्वाधान में किया गया | प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पवन चौहान एम .एल सी विशिष्ट अतिथि टीएन मिश्रा अध्यक्ष, बीएस एनवी इन्सिटीयूट, डॉ प्रीती बाजपई डीन बिरला इंस्टीटयूट दुबई, सन्मय शुक्ला प्रबंधक, प्रीती त्रिवेदी डायरेक्टर,पूजा सिंह प्रिंसिपल कर्नल एसएनमिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल , डॉ जय शंकर पांडेय बप्पा, श्री नारायण स्नातकोत्तर माहा विधालय , प्रतियोगिता सचिव आलोक भारद्वाज व अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच में डीएवी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अंतरिक्ष के 11 एवं मोइज के 25 रनों के बदौलत 16.5 ओवर में 81 रन ही बना सकी। जवाब में कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल के अभिषेक मिश्रा के 29 एवं रवि रावत के 28 रन एवं 16 अतिरिक्त रनों की सहायता से 12.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल किया। अभिषेक मिश्रा की शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के कारण उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

DPS जानकीपुरम ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल बाराबंकी को दी मात

वही दूसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) जानकीपुरम और सेंट्रल पब्लिक स्कूल बाराबंकी के बीच हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी। शुभ सिंह के 23, मानस सिंह 35, आर्यन रावत के 33 एवं हिमनिश वोहरा के शानदार ताबड़तोड़ 74 रनों के बदौलत 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 185 रनों का विशाल लक्ष्य सेंट्रल पब्लिक स्कूल को दिया। जिसके जवाब में सेंट्रल पब्लिक 10.4 ओवर में केवल 38 रनों पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली पब्लिक स्कूल के हिमनिश के शानदार 74 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दि