Saturday , January 18 2025

बड़ी खबर :केतकी सिंह अरविन्द राजभर का समर्थन करेंगी,बगावत नही

91b889eb-dd13-4889-a342-cfcaa5289c5b-1468584615

लखनऊ । बांसडीह विधान सभा की जनता का  दस साल से सेवा करने वाली भाजपा नेत्री  केतकी सिंह ने लोकनिर्माण टाइम्स से बताया कि मैं पॉर्टी की सच्चा सिपाही हूँ । जो नेतृत्व का निर्णय है वह सर्वमान्य है । निर्दली चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज करते हुए कहा क़ि भाजपा समर्थित उम्मीदवार अरविन्द राजभर का साथ दूँगी ।

जब बीजेपी की यूपी 2012 विधान सभा चुनाव में हालत पतली थी तो अपने मेहनत के बदौलत सपा के कद्दावर नेता रामगोविंद चौधरी को कड़ी टक्कर देते हुए रनर रही केतकी सिंह का इस बार के चुनाव में जीत पक्की थी । लेकिन जात-पात की राजनीति के चलते भाजपा पूर्वांचल की छोटी पॉर्टी से गठबंधन करके अपनी कर्मठ प्रत्याशी की सीट भासपा को दे दी । पॉर्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है । लेकिन पॉर्टी के लिए समर्पित केतकी ने निर्दल चुनाव लड़ने से मना कर दिया ।