Wednesday , January 1 2025

लखनऊ की जीत में ऋतुराज का सैकड़ा, अजीत शतक से चूके

लखनऊ : ऋतुराज सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी 35 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के से बनाए शानदार नाबाद शतक 101 रन तथा अजीत वर्मा के 37 गेंद पर छह चौके और 8 छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद 96 रन से लखनऊ क्रिकेट संघ ने आयोजित यशोदा नंदन स्मारक अंदर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

जालौन में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने निर्धारित 21 ओवर में तीन विकेट पर 203 रन बनाएं। अनमोल रतन ने 60 गेंद पर 9 चौकी और दो छक्के की मदद से 68 शिवम कुमार ने 50 गेंद पर छह चौकी और चार चक्के की सहायता से नाबाद 76 तथा समन्वय दीक्षित ने 14 गेंद पर दो चौके और चार चक्के की मदद से 39 रनों का योगदान दिया।

लखनऊ की ओर से हर्ष सिंह ने दो विकेट लिया। जवाब में लखनऊ ने 12.2 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बना लिए। लखनऊ के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कानपुर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। ऋतुराज सिंह ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि अजीत वर्मा ने नाबाद 96 रनों का योगदान दिया।