Wednesday , January 1 2025

बीएसएनवी ने पहले सेमीफाइनल में रेड रोज पब्लिक कॉलेज को हराया

19वी कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट

लखनऊ : 19वी कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच बीएसएनवी इंटर कॉलेज एवं रेड रोज पब्लिक कॉलेज के बीच आर्यावर्त ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीत कर रेड रोज पब्लिक स्कूल ने पहले गेंदबाजी चुनी। बीएसएनवी कॉलेज के प्रखर पांडेय के 38, आर्यन के 32 व नीरज के 33 रनों की सहायता से 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में रेड रोज पब्लिक स्कूल ने 19 ओवर 110 पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में बीएसएनवी इंटर कॉलेज के शिवांशु व काव्यांश ने तीन-तीन विकेट झटके। बीएसएनवी ने यह मुकाबला 61 रनों से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।