Sunday , October 13 2024

भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की जोड़ी महिला डबल्स के फाइनल में

लखनऊ : सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में अब भारतीय उम्मीदों का भार महिला डबल्स में विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर व टूर्नामेंट में सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी पर टिका है। उनका मुकाबला यूकी फुकुशिमा व सयाको हिरोता की शीर्ष जापानी जोड़ी से था। इस मैच के पहले गेम में जापानी जोड़ी 11-10 से आगे थी लेकिन सयाको हिराता की पुरानी चोट उभरने के चलते उनका खेलना मुश्किल हो गया और अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो ने वाकओवर से जीत के सहारे फाइनल में जगह बना ली।

अब फाइनल में तनीषा व अश्विनी का मुकाबला तीसरी वरीय जापान की रिन इवांगा व की नाकानिशी से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ने स्टियाना मापासा व एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) को 17-21, 21-17, 21-15 से मात दी। दूसरी ओर पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में मलेशिया के चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल ने इंग्लैंड के दूसरी वरीय बेन लेन व वेंडी शीन को 21-12, 21-19 से हराया जबकि शीर्ष वरीय अकीरा कोगा व ताइची साइटो (जापान) बनाम तीसरी वरीय रासमुस केजर व फ्रेडिक (डेनमार्क) का मैच अभी शुरू हुआ है।