Monday , April 29 2024

अर्जुन का तूफानी शतक, स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा सेमीफाइनल में

17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट

फाजिलनगर (कुशीनगर) : स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने मैन ऑफ द मैच अर्जुन (120) के तूफानी शतक से 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स को 154 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मुकाबले में हरियाणा की जीत में अभिषेक ने चार व किशन गुप्ता ने तीन विकेट चटकाककर मुहर लगाई। स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 332 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सलामी बल्लेबाज अर्जुन (120) की अगुवाई में बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया।

अर्जुन ने 45 गेंदों पर 8 चौके व 13 छक्के से 120 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने शिवम कुमार (41 रन, 40 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 162 रन की शतकीय साझेदारी की। उनके बाद दीपक खत्री ने मात्र 20 गेंदों पर 6 चौके व 7 छक्के से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दीपक ने अंकित प्रताप (41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और मंजुल दुबे (13) के साथ छठें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। आरईपीएल क्रूसेडर्स से मंटू यादव ने 6 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए वहीं शाश्वत को दो विकेट मिले लेकिन टीम के बल्लेाबाज खास कमाल नहीं दिखा सके।

जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 178 रन पर आल आउट हो गया। टीम मात्र 3 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। हालांकि सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह ने 38 रन बनाए। उनके बाद अभय द्विवेदी ने 47 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के से 72 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। वहीं शाश्वत ने 29 व यशस्वी मिश्रा ने 24 रन बनाये लेकिन टीम जीत से 154 रन दूर रह गयी। स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा से अभिषेक ने 3.4 ओवर में मात्र 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए। किशन गुप्ता ने 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट में 21 दिसंबर को दिल्ली चैलेंजर्स व क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।