Wednesday , January 1 2025

Ali जाफर के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत गांधी हाउस बना चैम्पियन

यूनिटी कालेज इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : मैन ऑफद मैच अली जाफर 25 रन की बल्लेबाजी के बाद कीमती तीन विकेट की बदौलत गांधी हाउस ने यूनिटी कालेज इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सर सैयद हाउस को यूनिटी कालेज मैदान पर 87 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। गांधी हाउस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज काजिम 25 रन और इब्राहीम 8 रन के बाद कायम अब्बास ने 18 रन, अली जाफर ने 25 रन और अब्बास ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। सर सैयद हाउस से बाकर को दो विकेट और वकार को एक विकेट मिले।

जवाबी बल्लेबाजी में सर सैयद हाउस की टीम मात्र 9 ओवर में 60 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इननकी ओर से सलामी बल्लेबाज अयान 6 रन के सस्ते स्कोर पर पवैलियन लौट गये। फरहान ने सर्वश्रेष्ठï 32 रन की पारी खेली मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। गांधी हाउस से अली जाफर ने तीन विकेट चटकाये। कालेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस, उप-प्रधानाचार्य सचिन भारती और खेल अध्यापक आमिर अली ने विजेता व उप-विजेता टीम को ट्राफी के अलावा पदकों से सम्मानित किया।