Thursday , May 16 2024

Khel Mahotsav : एथलेटिक्स में खुशी और प्रथम का गोल्डन डबल

‘अगले साल फिर मिलेंगे’ वायदे के साथ लखनऊ खेल महोत्सव का समापन

लखनऊ : पूरे लखनऊ से जुटे करीब 1300 खिलाड़ियों के अगले साल फिर मिलेंगे वायदे के साथ लखनऊ खेल महोत्सव का रविवार को केडी. सिंह बाबू स्टेडियम में समापन हुआ। एथलेटिक्स में खुशी कुमारी और प्रथम त्रिपाठी ने दो-दो स्वर्ण जीत गोल्डन डबल किया। पुरुषों में के फुटबाल में चौक स्पोर्टिंग, वॉलीबाल में जय जगत, कबड्डी में सीसीए अकादमी, खो-खो में जय जगत ने खिताब जीते। वहीं पुरुष जूनियर खो-खो मेंकेवी कैंट ने खिताब जीते। वहीं महिलाओ में फुटबाल में गोमतीनगर स्पोर्टिंग, खो-खो में केकेसी, कबड्डी में भारत स्पोर्ट्स क्लब की टीमें चैंपियन बनीं। वहीं खो-खो -जूनियर बालिकाओं में गांधी विद्यालय चैंपियन बना। इस दो दिवसीय लखनऊ खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने 350 पदकों के लिए अपना दमखम दिखाया। पुरस्कार वितरण महापौर सुषमा खर्कवाल, डा. नीरज बोरा, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय, जेवीएस के जितिन कुमार जैसी हस्तियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने जिला कबड्डी सिंह को कबड्डी का सिंथेटिक कोर्ट भेंट किया। पुरुषों के फुटबाल फाइनल में चौक स्पोर्टिंग ने अलीगंज स्पोर्टिंग को टाइब्रेकर में 1-0 गोल से पराजित किया। वहीं महिलाओं के फाइनल का नतीजा भी टाइब्रेकर में निकला। इसमें गोमतीनगर स्पोर्टिंग ने चौक स्पोर्टिंग को 2-1 गोल से पराजित किया।

खुशी और प्रथम का एथलेटिक्स में गोल्डन डबल
एथलेटिक्स में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की खुशी कुमारी और प्रथम त्रिपाठी ने दो-दो स्वर्ण जीतकर गोल्डन डबल किया। पुरुषों की सौ मीटर का स्वर्ण प्रथम त्रिपाठी ने जीता। उन्होंने पहले दिन लांग जम्प का स्वर्ण पदक जीता था। वहीं खुशी ने रविवार को 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक जीते। एथलेटिक्स में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण केडी सिंह बाबू स्टेडियम के जय सिंह ने जीता। उन्होंने 55.69 सेकंड का समय दर्ज किया। वहं साहित्य ने रजत और प्रेम कुमार कांस्य पदक जीते। महिलाओं की इसी स्पर्धा में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की ही खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह दौड़ 1 मिनट 04.57 सेकंड में जीती। रजत पदक प्रीति यादव ने और कांस्य पदक आस्था वर्मा ने जीते। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में बाबू स्टेडियम की खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। खुशी ने यह दौड़ 13.28 सेकंड में पूरी की। रजत पदक प्रीति पाल और कांस्य पदक आरती ने जीता। पुरुषों की सौ मीटर दौड़ प्रथम त्रिपाठी ने जीता। रजत पदक जय सिंह और कांस्य पदक अभिराज ने जीते।

परिणाम :
खो-खो पुरुष सीनियर : विजेता- जय जगत क्लब, उपविजेता- लखनऊ विश्वविद्यालय
खो-खो पुरुष जूनियर : विजेता- केवी कैंट, रजत- गांधी विद्यालय
खो-खो महिला सीनियर : विजेता-केकेसी, उपविजेता- अटल बिहारी बाजपेई कॉलेज
खो-खो महिला जूनियर : विजेता- गांधी विद्यालय, उपविजेता- सेंट जेवियर
वॉलीबाल पुरुष : विजेता- जय जगत, उपविजेता- केडी सिंह बाबू स्टेडियम
फुटबाल पुरुष : विजेता- चौक स्पोर्टिंग, उपविजेता- अलीगंज स्पोर्टिंग
फुटबाल महिला : विजेता- गोमतीनगर स्पोर्टिंग, उपविजेता- चौक स्पोर्टिंग
कबड्डी पुरुष : विजेता- सीसीएस अकादमी, उपविजेता- अवध वॉरियर्स
कबड्डी महिला : विजेता- भारत स्पोर्ट्स क्लब, उपविजेता- मिडलाइन इटौंजा