Wednesday , January 8 2025

AIMPL : ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी का अनावरण

लखनऊ : ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (एआईएमपीएल) 2024 की ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार शाम को गोमतीनगर के एक निजी होटल में अभिषेक प्रकाश (आईएएस, सचिव इंडस्ट्री), खेल निदेशक डा.आरपी सिंह्र, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स (लखनऊ चैप्टर) के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह, रेडिको खेतान के यूपी हेड अजय गुप्ता की गरिमामयी मौजूदगी में किया गया।