Monday , January 6 2025

सानिध्य द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस टेनिस टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब

लखनऊ : सानिध्य द्विवेदी ने एसडीएस टेनिस अकादमी में आयोजित गणतंत्र दिवस टेनिस टूर्नामेंट में दोहरे खिताब जीत लिए। पुरुष एकल के फाइनल में सानिध्य द्विवेदी ने पार्थ का 7-6 (8-6) से और बालक अंडर-16 में अनिरुद्ध को 9-4 से हराया। एसडीएस टेनिस अकादमी के टेनिस कोच गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अन्य वर्गो के पाइनल में बालक अंडर-12 में अणर्व श्रीवास्तव ने विवान श्रीवास्तव को 9-5 से , बालिका अंडर-12 में आलिया सिंह ने रशेल वीर को 9-3 से बालक अंडर-14 में हसन अनीश ने रोहिन राज को 9-5 से, बालिका अंडर-14 में भव्या ने दिव्यानी को 9-3 से, अंडर-16 बालिका में आशी शमशेरी ने भव्या को 9-4 से और पुरुष वर्ग में एकलव्य व वंशराज ने शनीश मणि मिश्रा व ओम को 9-5 से हराया। समापन समारोह में शैलेंद्र द्विवेदी ने पुरस्कार बांटे।