Saturday , January 4 2025

यूपी के आशीष व सौरव ने पुरुष 2000 मीटर ओपन पेयर्स में जीता कांस्य पदक

41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आशीष गोलियान व सौरव कुमार ने 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में पुरुष 2000 मी.ओपन पेयर्स में कांस्य पदक जीता। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र रोइंग एसोसिएशन की देखरेख में गत 28 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में यूपी की जोड़ी ने 07:13.8 सेकेंड के समय के साथ यह सफलता हासिल की। हुए उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा का स्वर्ण आर्मी के बाबू लाल यादव व लेखराम ने 07:06.0 सेकेंड के समय के साथ जीता। रजत पदक सर्विसेज के इकबाल सिंह व सनी कुमार ने 07:09.2 सेकेंड के समय के साथ मिला। आशीष गोलियान व सौरव कुमार के कांस्य पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश रोइंग टीम के चयन कमेटी के चेयरमैन आईपीएस आदित्य मिश्रा, संरक्षक आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, डीजी रेनुका मिश्रा, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बधाई दी।