Sunday , December 29 2024

लखनऊ के अरहम ने प्रथम यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ : लखनऊ के उभरते हुए कराटे खिलाड़ी अरहम खान ने प्रथम यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैरा में 16 से 19 फरवरी 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अरहम खान ने बालक 10 साल काता में स्वर्णिम सफलता हासिल की। अरहम ने फाइनल में रूस के खिलाड़ी को मात दी। इससे पहले चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे अकादमी व वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशिक्षु, फर्स्ट डिग्री डिग्री ब्लैक बेल्ट अरहम खान ने फाइनल तक के अपने सफर में फिलिपींस, यूएई, कुवैत तथा कतर के खिलाड़ियों को मात दी थी। अरहम खान ने इससे पूर्व राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में तीन बार स्वर्ण पदक अपने नाम किए है।

अरहम खान की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय सहित कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी एवं महासचिव जसपाल सिंह, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव संतोष कुमार व कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्णावतार एवं रवि चौरसिया, अशोक पाल तथा लखनऊ के सभी प्रशिक्षकों ने हार्दिक बधाई देते हुए अरहम के उज्जवल भविष्य की कामना की।