Monday , November 25 2024

गृहमंत्री ने संजय लीला भंसाली की पिटाई को बताया जायज, बौखलाया बॉलीवुड

मुंबई : फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद सारा बॉलीवुड इसकी आलोचना कर रहा है. बॉलीवुड स्टार्स सोशलसाइट्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के गृहमंत्री जीसी कटारिया पद्मावती के सेट पर हमला करने वाली करणी सेना की वकालत करते नजर आ रहे हैं.SAN

कटारिया ने कहा, ‘ऐसे केस में गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए.

इस मामले में राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने अपनी राय दी. वह भंसाली पर अटैक करने वाले लोगों का बचाव करते नजर आए.

उन्होंने कहा, ‘क्या संजय लीला भंसाली की हैसियत है, जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की?’

पद्मावती के सेट पर हमला

उनका मानना है कि ‘राजपूतों की जमीन पर हमारी नाक के नीचे वह हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं.’

इन दिनों फिल्म की शूटिंग जयपुर में हो रही है. करणी सेना के लोगों ने पद्मावती’ के सेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए वहां तोड़-फोड़ और क्रू-सदस्यों के साथ गलत व्यवहार किया. साथ ही संजय के साथ मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा गया.

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इस मामले को संभाल लिया. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

फिल्म के महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग जयपुर के कई हिस्से में की जानी है. अब फिल्म की दोबारा से शूटिंग 1 व 2 फरवरी को शुरू की जाएगी.