Saturday , January 18 2025

हजरतगंज चौराहे से निकला अखिलेश और राहुल की संयुक्त रोड शो

IMG_20170129_153029देश के इतिहास में आज का दिन राजनीति मजबूरी के चलते दो धूर विरोधी विचारधारा वाली पार्टी के बड़े नेता एक हो गए । बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ लखनऊ के हजरतगंज चौराहे से विजय रथ पर सवार होकर यूपी फतह के लिए निकल पड़े राहुल और अखिलेश यादव  ।

IMG_20170129_143744काग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही हजरतगंज चौराहे पर विजय रथ के सामने हाथो में झंडा व अखिलेश और राहुल की होर्डिग हाथो में लेकर इक्कट्ठा होने लगे । ताज होटल में सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद पहले से तैयार विजय रथ पर सवार होकर हजरतगंज ,लालबाग ,अमीनाबाद होते हुए चौक पहुचकर जनसभा को संबोधित करेंगे । रथ के साथ रविदास मल्होत्रा और कांग्रेस के रमेश श्रीवास्तव खुली गाडी में सवार होकर चल रहे थे और जनता का हाथ हिलाकर अभिनन्दन किया ।