Saturday , January 18 2025

बलिया :बाइकों की टक्कर में युवक घायल

28_01_2017-28-01-2017--up--1रसड़ा  : रसड़ा-बलिया मार्ग पर तीब्र गति के चलते  रामनगर संवरा चट्टी के पास रविवार की शाम चार बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में उमेश (35) निवासी रामपुरचीट घायल हो गए। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।