रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने आज यहां सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिद्वंद्वी की आसान चुनौती ध्वस्त करते हुए महिला सिंगल्स के खिताब जीत लिए है।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,20,000 डॉलर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनषिप में पुरूष सिंगल्स का खिताब समीर वर्मा ने अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ महिला तथा पुरूष खिलाड़ी का पुरस्कार भी समीर वर्मा व पीवी सिंधु के खाते में गया। इन दोनों खिलाड़ियों का यह पहला सैयद मोदी चैंपियनशिप का खिताब है।
पीवी सिंधु ने आज खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल में गैर वरीय इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का को 30 मिनट तक चले मैच में आसानी से 21-13, 21-14 से मात दी। रियो ओलंपिक के बाद चाइना ओपन सुपर सीरीज में विजेता व हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में उपविजेता रही पीवी सिंधु ने यहां आसानी से खिताबी जीत दर्ज की। दूसरी ओर पुरूष सिंगल्स फाइनल आल इंडिया रहा जहां 2011 में लखनऊ में हुई एशियन जूनियर चैंपियनशिप के उपविजेता रहे आठवीं वरीय समीर वर्मा ने नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत को 21-19, 21-16 से मात देकर अपना पहला सैयद मोदी खिताब जीता। इस मुकाबले में पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई। इस मैच में साई प्रणीत ने बढ़त बनाए रखी लेकिन 19-16 के स्कोर पर पिछड़े हुए समीर वर्मा ने नेट पर कुछ अच्छे शाट की बदौलत अंक जुटाते हुए 21-19 से यह गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में साई प्रणीत ने शुरूआत में बढ़त बनाई लेकिन 11-6 के बाद समीर ने वापसी करते हुए अंक जुटाए और एक-एक अंक जुटाते हुए अपना पहला ग्रांपी गोल्ड खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं मिक्स डबल्स में भी आल इंडिया फाइनल रहा जहां दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन सातवीं वरीय बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा की जोड़ी को 22-20, 21-10 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया। इस तरह से आज खेले गए पांच मुकाबलों के पफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन खिताब जीते तथा तीन श्रेणियों में उपविजेता रहे।आज चैंपियनशिप के समापन समारोह में भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.अखिलेश दास गुप्ता, मुख्यमंत्री के सलाहकार आलोक रंजन, प्रमुख सचिव (खेल) अनिता भटनागर जैन, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, मंडलायुक्त भुवनेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे जिन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अब तक के मुकाबलों के परिणाम
केमिलिया व क्रिस्टीना ने जीता महिला डबल्स फाइनल
शीर्ष वरीय जोड़ी डेनमार्क की केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टीना पेडरसन ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला फाइनल जीता। इस जोड़ी ने महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में मेजबान जोड़ी अष्विनी पोनप्पा व एन.सिक्की रेड्डी को 21-16, 21-18 से मात दी। हालांकि 38 मिनट तक चले इस मैच में पोनप्पा व सिक्की रेड्डी ने अच्छा खेल दिखाया और कई बार मुकाबले को बराबरी पर ले गए। फिर भी डेनमार्क की जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाते हुए शानदार जीत के साथ महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया।
मथाएस बो व कार्सटन पुरूष डबल्स के विजेता
भारतीयों के हाट फेवरिट शीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन की जोड़ी ने अपना जलवा बरकरार रखा और शानदार प्रदर्षन करते हुए करते हुए चीनी ताइपे के आठवीं वरीय लू चिंग याओ व यांग पो हान को 41 मिनट तक चले मैच में 21-14, 21-15 से मात देकर पुरूष डबल्स खिताब जीता।
पुरूष सिंगल्स फाइनल
आठवीं वरीय समीर वर्मा ने नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत को 21-19, 21-16 से मात देकर अपना पहला सैयद मोदी खिताब जीता।
मिक्स डबल्स फाइनल
दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन सातवीं वरीय बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा की जोड़ी को 22-20, 21-10 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया।
महिला सिंगल्स फाइनल
भारत की शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने इंडोनेशि की जार्जिया मारीस्का को 21-13, 21-14 से हराते हुए अपना पहला सैयद मोदी खिताब जीत लिया।