Thursday , December 19 2024

बसपा ने रामजी गुप्ता का टिकट काटकर वैश्य समाज को किया अपमानित-विजय कुमार गुल्लर

 

 

ramjigupta

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी रामजी गुप्ता का टिकट काटकर व्यापारी समाज को अपमानित करने का काम किया है . जिसका खामियाजा  बीएसपी को विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा  .  वैश्य और व्यापारी समाज पहले से  लक्ष्मण गुप्ता पर हुए अत्याचार से नारद राय से खफा था . अब रामजी गुप्ता के टिकट कटने का”कारण” नारद राय ही बने . जिससे पूरे सूबे में वैश्य और व्यापारी वर्ग नारद राय के साथ -साथ बसपा से भी खफा है  . जिस तरह सपा ने एक व्यापारी को बलिया से अपना प्रत्याशी घोषित किया इससे व्यापारी समाज सपा का ऋणी रहेगा गुल्लर ने कहा कि पहले बसपा का नारा था चढ़ गुंडे की छाती पर मोहर लगाओ हथी पर . अब मायावती का नारा है चढ़ गुंडे हाथी पर गोली चलाओ छाती पर . यह बाते बांसडीह व्यापार मंडल अध् क्ष विजय कुमार गुल्लर ने कही  .