Wednesday , January 8 2025

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट खत्म

2000-notes_650x400_51481274893-2

आम लोगों को रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने 1 फरवरी से एटीएम से नकदी निकालने की सीमा खत्म कर दी है। हालांकि, बचत खाते से एक हफ्ते में 24,000 रुपये निकालने की सीमा अभी बनी हुई है। यानी आप इस सीमा के भीतर कितना भी पैसा एटीएम से निकाल सकते हैं। बता दें कि अभी तक एटीएम से 10,000 रुपये निकालने की छूट थी।

वहीं आरबीआई ने करेंट अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा को पूरी तरह खत्म कर दिया है। साथ ही आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा हटाने पर जल्द फैसला लिया जाएगा।