Sunday , April 20 2025

शाही बग्घी से संसद भवन पहुंचे राष्ट्रपति, अभिभाषण में बोले- यह बजट सत्र ऐतिहासिक

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि संसद का यह बजट सत्र ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार है, जब बजट सत्र में आम बजट के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जाएगा।C3eg0_PWQAEklUr

मुखर्जी ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “यह एक ऐतिहासिक बजट है, जब स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार बजट सत्र में आम बजट और रेल बजट एकसाथ पेश किए जाने की शुरुआत हो रही है। 

मुखर्जी ने कहा, “हम लोकतंत्र और अपने मूल्यों और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर एकत्र हुए हैं, जो हमारे देश के लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है। यह संस्कृति मेरी सरकार को ‘सबका साथ सबका विकास’ करने के लिए प्रेरित करती है।” देश का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा।