Monday , November 25 2024

संगम पर वासंतिक हिलोर, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

संगम पर वासंतिक हिलोर जारी है यहां जमकर स्नान दान का क्रम चल रहा है। तड़के धुंध थी, लेकिन इससे श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा। प्रशासन को माघ मेले के चौथे अहम स्नान पर्व पर 30 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। वसंत पंचमी स्नान के बाद तमाम बड़े संत मेला क्षेत्र से प्रस्थान कर जाएंगे।01_02_2017-basant-panchmi

माघ मेला का चौथा स्नान पर्व वसंत पंचमी पर स्नान-दान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु प्रयाग पहुंच चुके हैं। हर उम्र के लोगों ने मेला क्षेत्र में कल्पवासियों व संतों के शिविरों में डेरा जमा लिया है। पुण्य बेला में यम-नियम से डुबकी लगाकर यथासंभव दान किया जाएगा। पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। वसंत स्नान के साथ प्रमुख संत-महात्मा मेला क्षेत्र से प्रस्थान कर जाएंगे। स्नान-दान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु प्रयाग पहुंच चुके हैं। हर उम्र के लोगों ने मेला क्षेत्र में कल्पवासियों व संतों के शिविरों में डेरा जमा लिया है।