Wednesday , January 8 2025

LIVE: संसद में रेल बजट के साथ आम बजट 2017 पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली

arunbudgetपूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ई अहमद के निधन के बाद उन्हें लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि हम सभी का उनके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन हम आज एक संवैधानिक कर्तव्य करने जा रहे हैं. इसलिए आज संसद में बजट पेश किया जाएगा.

स्पीकर के बाद कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खडगे ने खड़े होकर आपत्ति जताई लेकिन स्पीकर ने इसे इनकार कर दिया. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली लेाकसभा में बजट पेश कर रहे हैं.

इससे पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद के निधन के बाद ये खबरें आ रही थीं कि आज सदन में पेश होने वाला बजट 2017 एक दिन के लिए टाला जा सकता है. संविधान विशेषज्ञों की राय में आज बजट पेश होने या न होने को लेकर कोई कानूनी व्यवधान नहीं है लेकिन संसद की परंपरा न टूटे इसके लिए ये भी कहा जा सकता है कि आज पेश होने वाला बजट एक दिन के लिए टाल दिया जाए.