Tuesday , January 7 2025

3 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर नहीं होगी, टैक्स स्लेब में बदलाव 5 लाख तक 5%की छूट

01_02_2017-arun4

 

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बजट में कैश ट्रांजैक्शन पर बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि तीन लाख से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन नहीं होगा और इससे ऊपर डिजिटल ट्रांजेक्शन होगा। जेतली ने बताया कि तीन लाख रुपए से अधिक के लेनदेन में नकदी के प्रयोग पर पाबंदी की कालेधन पर एसआईटी की सिफारिश को स्वीकार किया। आयकर कानून में इसके लिए संशोधन किया जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेतली बजट 2017-18 पेश कर रहे हैं। बजट में उन्होंने मध्मय वर्ग के लोगों को राहत दी है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, ढाई से 5 लाख तक की आय पर 10 की जगह सिर्फ 5 फीसदी टैक्स लिया जाएगा।

3 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। 5 लाख आय वालों को भी सालाना 12,500 रुपए की छूट दी जाएगी। 50 लाख से 1 करोड़ तक की आय पर सरचार्ज देना होगा।