Monday , November 25 2024

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग

देवरिया। न्यू कॉलोनी मोहल्ले में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की थोक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं भवन की ऊपरी मंजिल तक पहुंचा तो सो रहे लोगों को घुटन महसूस हुई। बच्चों के साथ परिवार के लोग जान बचाने में सफल रहे। मदद के लिए डायल-100 को भी फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उस पर काबू पाने के लिए गोरखपुर और कुशीनगर से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी। रात दो बजे लगी आग पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काबू पाया गया। कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। गर्मी से बगल के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। डीएम अनिता श्रीवास्तव और एसपी मोहम्मद इमरान ने हालात का जायजा लिया। दमकल विभाग की तरफ से करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। fire_1485884151
 
न्यू कॉलोनी में विपिन बिहारी मणि त्रिपाठी का मकान है। इस मकान के निचले हिस्से में मोहल्ले के नरेंद्र रूंगटा ने रमा इलेक्ट्रानिक के नाम से थोक की दुकान खोल रखी है। इंवर्टर की भी एजेंसी है। फ्लोर पर गोदाम बना रखा है। पहली मंजिल पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की शाखा है। इसके ऊपरी हिस्से में मकान मालिक के तीन बेटे परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात करीब दो बजे मकान मालिक के बेटे प्रशांत मणि त्रिपाठी की नींद खुली। उन्हें धुएं का एहसास हुआ। उन्होंने भाइयों को सूचना दी। परिवार के लोग किचन से लेकर कमरों में धुएं की वजह खोजते रहे लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। धुआं बढ़ता देख परिवार के लोग नीचे उतरे। देखा इंवर्टर वाली गोदाम में आग लगी है। लपट तेजी से बाहर निकली रही है। 
उन्होंने तत्काल परिवार के बारह सदस्यों को बाहर निकाला। घर में रखे करीब छह गैस सिलेंडर को भी बाहर किया। आग की सूचना देने के लिए डायल-100 डायल पर फोन किया लेकिन उठा नहीं। प्रशांत मणि ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। फिर दमकल विभाग जाकर आग की सूचना दी। करीब पौने तीन बजे दमकल की पहली गाड़ी पहुंची। आग देखकर फायर कर्मियों के पसीने छूट गए। मौके पर तत्काल तीन गाड़ियां बुला ली गईं। फायर कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग बेकाबू होती चली गई। इसके बाद गोरखपुर, कुशीनगर से फायर की गाड़ी बुलाना पड़ी। दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया। आसपास के मकानों में दरार पड़ गई। मोहल्ले के लोग भी बचाव को आगे आए। 
मकान मालिक प्रशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि नीचे फ्लोर को काफी नुकसान पहुंचा है। पूरा मकान बर्बाद हो गया। पहली मंजिल आग के चपेट में आई है। रमा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक के भतीजे वेद रूंगटा ने कहा कि नुकसान का आकलन रिकार्ड मिलाने के बाद होगा। दो ट्रक माल सोमवार की रात को गोदाम में रखा गया था। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स बल तैनात की गई है।