Tuesday , January 7 2025

अभी-अभी: आई बड़ी खबर ‘मोदी के अयोध्या आने पर होगी राममंदिर निर्माण की घोषणा’

पीएम मोदी के कार्यकाल में ही अयोध्या राममंदिर बनेगा। मोदी जी राममंदिर निर्माण की तिथि घोषणा अयोध्या में ही करेंगे। संतों को उसी पल का इंतजार है। श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने बुधवार को बातचीत में कहा कि मोदी की अब तक अयोध्या यात्रा नहीं होने के पीछे एक मात्र यही वजह है। narendra-modi-1
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोमनाथ की तर्ज पर राममंदिर निर्माण शीघ्र शुरू होगा। मंदिर निर्माण के लिए तीन चौथाई पत्थर तैयार किए जा चुके हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने का लक्ष्य नहीं है।
वे इस कार्य में सहयोग की भावना रखते हैं। राजनीतिक दल अपने निहित स्वार्थों के लिए हल्ला मचाते हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए माघ मेला क्षेत्र में संत महात्माओं के शिविरों में अनुष्ठान पूजन कि.ए जा रहे हैं। जिसके प्रभाव से मंदिर निर्माण की तिथि शीघ्र ही घोषित होगी।