Monday , November 25 2024

बच्चों का दर्द देख कर बना डाला ऐसा उपकरण, पूरे देश को मिलेगा फायदा

पानी इंसान की मूल आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन आज भी भारत में साफ पानी कई लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। हर साल ना जाने कितने लोग गंदा पानी पीने की वजह से अपनी जान गवां देते हैं। ऐसे में लोगों के लिए साफ पानी मुहैया कराना एक सराहनीय प्रयास है।success-story_1485944349बीटेक फाइनल ईयर के छात्र निरंजन करगी ने पानी साफ करने का उपकरण बनाया है। बच्चों को गंदा पानी पीते देख उन्हें लगा कि इस दिशा में काम करने की जरूरत है। अपनी अब तक की पढ़ाई के सहारे उन्होंने ऐसा उपकरण बनाया जो हर कोई आसानी से खरीद सकता है।

निरंजन कर्नाटक के बेलगाम जिले के रहने वाले हैं। निरंजन कहते हैं कि उन्हें यह उपकरण बनाने का आइडिया तब आया जब उन्होंने अपने घर के पास बच्चों को गंदा पानी भरते हुए देखा।उन्होंने कॉलेज के दौरान कई प्रोजेक्ट बनाए थे। इसिलिए उन्हें यह उपकरण बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। उन्होंने कार्बन, जाल, और रुई से यह उपकरण बनाया है। यह उपकरण काफी छोटा है जिससे यह आसानी से छोटी प्लास्टिक बोतल में आ जाता है। इसे आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं।निरंजन का बनाया हुआ उपकरण केवल 20 रुपये की है। गरीब लोग इस तकनीक फायदा उठा सकें, इसलिए उन्होंने इसका मूल्य कम रखा है। निरंजन ने कहा कि, “हम अब तक 7 हजार से ज्यादा उपकरण बांट चुके हैं। आमतौर पर पानी साफ करने की मशीनें काफी महंगी आती हैं। हमारे लिए जरूरी था कि हम इसे सस्ता रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोग इसे खरीद सकें।”

निरंजन का बनाया हुआ उपकरण केवल 20 रुपये की है। गरीब लोग इस तकनीक फायदा उठा सकें, इसलिए उन्होंने इसका मूल्य कम रखा है। निरंजन ने कहा कि, “हम अब तक 7 हजार से ज्यादा उपकरण बांट चुके हैं। आमतौर पर पानी साफ करने की मशीनें काफी महंगी आती हैं। हमारे लिए जरूरी था कि हम इसे सस्ता रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोग इसे खरीद सकें।”