Saturday , January 18 2025

बलिया : करेंट लगाने से किशोर की मौत

brekin-1

सुखपुरा थाना अंतर्गत किशोर की मौत विद्धुत  करेंट से हो गई। छितेश्वर मिश्र का 16 वर्षीय एकलौता पुत्र अंबुज गांव के सर्वोदय विद्यापीठ में कक्षा नौवीं का छात्र था। गुरुवार को छुट्टी होने के बाद वह दोपहर बाद अपने घर पहुंचा। घर में उस समय कोई व्यक्ति नहीं था। उसकी मां बैंक से नकदी लेने सुखपुरा गई थी व बहन संध्या पढ़ने गई थी। घर पहुंचने पर अंबुज ने स्नान किया व भींगा कपड़ा आंगन में बंधे तार की रेंगनी पर ज्योंहि फैलाया बिजली की चपेट में आ गया।

कही से उस तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था। अंबुज के पिता भी घर पर नहीं थे। गांव की कोई महिला उसकी मां को ढूंढते उसके घर में गई तो अंबुज की स्थिति देख शोर मचाना शुरू कर दी। अंबुज की बहन संध्या की 17 को तिलक व 19 फरवरी को शादी की तिथि मुकर्रर थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।