Saturday , January 18 2025

बांसडीह :आग में चार मवेशी झुलसे

brekin-1

बलिया में बांसडीह  क्षेत्र के मुडियारी गांव में बुधवार की रात बच्चा चौधरी के डेरे पर दो झोपड़ियों में आग लग गई। इसमें चार मवेशी झुलस गए। आग की लपटों में खाने-पीने का सामान भी जलकर राख हो गया। बच्चा चौधरी के डेरे पर खाना खाने के बाद लोग सोने चले गए, तभी अचानक मड़हे से आग की लपटें निकलने लगीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग दूसरी झोपड़ी तक फैल चुकी थी। आग की लपटों को देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक मड़हे में बंधी एक भैंस, दो गाय तथा एक बछड़ा झुलस गए। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।