Saturday , January 18 2025

बलिया जिला पूर्ती अधिकारी ने चालक के साथ की अभद्रता,चालक संघ में आक्रोश

loknirmantimes_logo

जिला पूर्ति अधिकारी के चालक से विभाग के ही पूर्ति निरीक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार के विरोध में चालक संघ मुखर हो गया है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के परिसर में राजकीय वाहन संघ की बैठक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगे की रणनीति पर संघ के सदस्यों ने चर्चा की। यह भी चेताया कि यदि प्रशासन स्तर से इस सम्बंध में कार्रवाई नहीं होती है तो चालक सरकारी वाहनों का पहिया जाम कर देंगे। यदि ऐसा हुआ तो चुनावी मौसम में प्रशासन के लिए नयी परेशानी खड़ी हो सकती है।

पीड़ित चालक हरिन्द्र यादव के अनुसार पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सागर ने जिला आपूर्ति अधिकारी के चैम्बर में बुलाया। बिना किसी कारण के गाली देने के साथ ही छात्र नेताओं से मिलकर मेरे हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी भी दी। बैठक में संघ ने पूर्ति निरीक्षक के इस कृत्य की कड़ी निंदा की। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस मामले से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा और तीन दिन के भीतर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। यदि अधिकारियों के स्तर से कोई कार्रवाई नही होती है तो वाहन चालक संघ अपने सम्मान की रक्षा के लिए आंदोलन को बाध्य होगा।

बैठक में संरक्षक जगदीश यादव, उपाध्यक्ष हरन्द्रि यादव, जितेन्द्र सिंह, शिवनारायण वर्मा,  नन्हकू, धर्मेन्द्र राम, सफीउल्लाह, उमेश सिंह सहित चालक उपस्थित
थे। संचालन संघ के जिला मंत्री दशरथ यादव ने किया।