Sunday , November 24 2024

ड्यूटी कटवाने के लिए महंगी पड़ेगी सिफारिश

जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा है कि चुनाव ड्यूटी कटवाने की सिफारिश करना कर्मचारियों को महंगा पड़ेगा। अगर ऐसी जानकारी मिली तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे।election_1486061713
 
उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में कोई मतदान कार्मिक यदि अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को दायित्वों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्मिकों को दो चक्त्रस् में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पहले प्रशिक्षण में 4570 पीठासीन अधिकारी, 4543 मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण टीडी इंटर कालेज में छह से 10 फरवरी तक दिया जाएगा।  प्रभारी अधिकारी वाहन रत्नाकर मिश्र ने बताया कि जिले में भारी वाहन का प्रयोग किया जाएगा। पुलिस के माध्यम से तामीला वाहन मालिकों को कराया जा रहा है। साथ ही छोटे वाहनों की मॉग भी अन्य जिलों से की जा रही है।

मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति प्रशिक्षण सहायक प्रभारी अधिकारी दयाराम जिला विकास अधिकारी, उमाशंकर वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, भाष्कर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी ईवीएम प्रशिक्षण सुधीर कुमार श्रीवास्तव को अनुभाग सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक को ईवीएम की प्राप्ति प्रेषण साफ्टवेयर फ ीडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अनुवीक्षण प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा टीम जिला पंचायत सभागार में कार्य कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों से ईमानदारी से चुनाव कार्य में सहयोग की अपील की।