Sunday , November 24 2024

भाजपाः चार सीटों पर नहीं खोले पत्ते

बलिया । जनपद के चार विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से भाजपा के कार्यकर्ता व नेता ऊहापोह की स्थिति में हैं। अभी तक पार्टी के कद्दावर नेता खुलकर प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। वह भले ही पार्टी का सिंबल लेकर प्रचार में जुटे हैं लेकिन स्थानीय चेहरे को लेकर उनके मन में भी जिज्ञासा है।Narendra-Modi
 

  टिकट के लिए कई दावेदार लखनऊ और दिल्ली में शरण लिए हुए हैं। वे भी पार्टी के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा में हैं। टिकट जारी होने के बाद चुनाव लड़ने को लेकर आगे की रणनीति बनाने की बात कह रहे हैं। बलिया जिले के सात विधानसभा सीटों में से रसड़ा, फेफना और बेल्थरारोड में भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी तरह जुट गए हैं लेकिन अभी तक बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया और सिकंदरपुर में प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है।

  इन सीटों पर टिकट के दावेदार असमंजस की स्थिति में हैं। कद्दावर नेता खुद को टिकट मिलने की भले ही दावा कर रहे हैं लेकिन अभी तक पुख्ता नहीं होने से परेशान हैं। बलिया नगर से टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक मंजू सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय, आनंद स्वरूप शुक्ला, अनूप चौबे इत्यादि की चर्च चल रही है।

  बांसडीह विधानसभा सीट से भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट मिलने का दावा भले ही कर रहे हैं लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से सूची जारी नहीं किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है। इस सीट से भाजपा नेत्री केतकी सिंह भी टिकट को लेकर अपनी दावेदारी कर रही हैं। उनका कहना है कि टिकट को लेकर अभी भी आशान्वित हूं। सिकंदरपुर और बैरिया विधानसभा सीट पर भी टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। पार्टी की तरफ से उक्त विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची फाइनल नहीं होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। पार्टी के कई कद्दावर नेता यहां तक कहने लगे है कि चुनाव में कम ही दिन बचे हैं, अंतिम दिनों में नाम फाइनल होने के बाद लोगों के बीच अपनी पैठ मुश्किल हो जाएगा। मालूम हो कि बलिया जिले में  चुनाव छठवें चरण में है, जिसके तहत नामांकन 7 फरवरी से  शुरू हो जाएगा।