Saturday , May 18 2024

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात

मुंबई। भारत ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने एमसीए-बीकेसी मैदान पर खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी।cricket-player-hitting-ball-batsman-shot-below-against-blue-sky-40727692-300x200

मेहमान टीम द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य को भारत ने 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

भारत के लिए मुहम्मद फरहान ने 59 और जफर इकबाल ने 54 रनों की पारी खेली। फरहान ने अपनी पारी में सिर्फ 35 गेंदें खेलीं जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। इकबाल ने भी आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सिर्फ 39 गेंदें खेलीं और एक चौका मारा।

इनके अलावा दुर्गा राव ने 11 गेदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। उसके लिए डेविड लांड्री ने सर्वाधिक 42 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत की तरफ से गणेश बाबुभाई मुंडकर ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।