Monday , November 18 2024

बलिया टूटी नहर के पानी से फसल बर्बाद

brekin-1
किसानों के लिए वरदान मददगार रतसर रजवाहा नहर किसानों पर आफताबनकर बनी नहरों में जब किसानों को पानी की आवश्यकता होती है तब इन नहरों में धूल उड़ती है और मरम्मत व सफाई के नाम पर हर साल लाखों रुपये डकार लिए जाते हैं, जबकि वर्षों से कैथवली बनरबगिया के पास टूटी नहर के अब तक मरम्मत नहीं किए जाने से किसानों के करीब चार-पांच बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे वर्षों की मेहनत पर पानी फिर गया तथा गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो गई। किसानों के बार-बार शिकायत के बावजूद नहर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उक्त टूटी नहर को बनवाने की जहमत नही उठाई, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के प्रधानाचार्य व प्रमुख किसान आशीष प्रताप सिंह ने प्रशासन से उक्त टूटी नहर की मरम्मत व किसानों को क्षतिपूर्ति तत्काल देने की बात कही है।