Wednesday , January 8 2025

कार और कंटेनर में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में तीन युवकों की मौत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार सुबहaccident-1472836390 एक कार और कंटेनर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम बोंदा (सराईपाली) के पास कार (सीजी 06 जीजी 8005) और कंटेनर (एमएच 04-डीडी 9577) में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से कार को काटना पड़ा।

जानकारी मिली है कि वाहन सराईपाली के बलबीर सिंह आहूजा का है। उनका किराना भंडार है। हादसे में मारे गए युवक उन्हीं की दुकान में काम करते हैं जो सारंगगढ़ से लौट रहे थे। एसआई बीआर जायसवाल ने तीनों युवकों के घटनास्थल पर ही कंटेनर ट्रक से कार के टकराने के बाद मरने की पुष्टि की है। घटना के बाद कार और ट्रक सड़क किनारे खेत में फंस गए।