Tuesday , May 13 2025

‘SCAM’ पर राजबब्बर का पलटवार, कहा-संघ,कॉर्पोरेट,अमित और मोदी है मतलब

rajbabbarबागपत: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में अब महज 6 दिन बचे हैं। लिहाजा तमाम पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं और वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं। इस कवायद में तमाम पार्टियों के नेता जमकर एक दूसरे पर शब्द-वाण छोड़ रहे हैं।

इसी कड़ी में बागपत में चुनाव करने पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए इसे एक बड़ा घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने अपने चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देशभर को लाइन में खड़ा कर दिया। और उनकी गाढ़ी कमाई छीन ली।

साथ ही उन्होंने मेरठ में पीएम मोदी के SCAM के बताए गए मलतब पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि SCAM का मतलब का मतलब है S से संघ, C से कॉर्पोरेट, A से अमित शाह और M से मोदी।