Friday , November 22 2024

अश्विन ने शशिकला पर साधा निशाना, कहा तमिलनाडु में आने वाली हैं 234 वैकेंसी

भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने एक ट्वीट कर तमिलनाडु की एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन पर संकेतों में कटाक्ष किया है।ravi-ashwin-1449507951-800

तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया,  जिसके बाद उनका राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

अश्विन ने इसी बात पर ट्वीट कर कहा कि ‘तमिलनाडु में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां आने वाली हैं।‘ अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं।

बता दें की शशिकला ने इससे पहले कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है और उन्हें जयललिता की करीबी के तौर पर ही देखा जाता रहा है। शशिकला जयललिता की करीबी होने के बावजूद भी सार्वजनिक जीवन में कम सक्रिय रही थी, हालाकिं वे पार्टी के मामलो में सक्रिय रही है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद शशिकला को पार्टी का महासचिव बनाया गया था। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने ही उनसे पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनने का आग्रह किया था।

 पन्नीरसेल्वम ने ही जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री पद संभाला था। शशिकला ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु सरकार जयललिता के पद्चिह्नों पर चलेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया और विधायकों ने शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया है।