Saturday , December 28 2024

संसद में आज मिलेगा हर सवाल का जवाब, पीएम मोदी कुछ खास कहकर निकले

नई दिल्ली।  नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस में दोपहर 12 बजे अपनी बात रखेंगे। कहा जा रहा है कि वे अपनी स्पीच में डिजिटल मोड, सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर जवाब देंगे।pm-modi-कांग्रेस-

संसद से लेकर विपक्ष ने इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा था। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “क्या आपने देशभक्ति का ठेका ले रखा है, सर्जिकल स्ट्राइक कोई नई बात नहीं है। इसका क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आप नहीं, पूरा देश आर्मी के साथ है।”

इस बयान पर संसद में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर तकरार हुई। कांग्रेस लीडर ने अपनी 90 मिनट की स्पीच में नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

देश को धर्म के अधार पर बांट रही सरकार

-खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार चुनावी वादों को पूरा करने में फेल रही है और वह धर्म के आधार पर देश को बांट रही है।

-देश की एकता के लिए गांधी जी, इंदिरा जी ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, आपके घर से कौन गया?

 सनातन धर्म के नाम पर आप लोगों को बांटना चाहते हो, लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने के लिए भगवान का नाम लेते हो।”

भाषण से पेट न भरें मोदी

खड़गे ने पीएम से कहा, “बोलने में तेज हैं आप, भाषण में बहुत अच्‍छे, लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता। लोगों से तालियां बजवाने के लिए बातें बोलते हैं। खड़गे ने बुलेट ट्रेन प्लान की व्यावहारिकता पर भी सवाल उठाए।

बोले, “पीएम ने कहा था कि एक लाख करोड़ में अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन आएगी। 2 साल हो गए अब तक तो नहीं आई। एक साल में ट्रेन 62 बार बेपटरी हो गई। लोगों से तालियां बजवाने के लिए बातें बोलते हैं, पर कामयाब हुए क्या।