
इस क्षेत्र के रिटर्निंग। अफसर एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना होंगे। इसी प्रकार मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भू-तल स्थित कक्ष संख्या-41 न्यायालय अपर जिलाधिकारी मऊ में जमा किए जाएंगे। इस क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर उप जिलाधिकारी सदर बनाए गए हैं। नामांकन पत्र 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह् तीन बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी चार व्यक्तियों के साथ कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर सकते हैं। घोसी एवं मऊ विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के प्रथम पूर्वी गेट से आकर उत्तरी सीढी से प्रवेश कर ऊपरी कक्ष में पहुुंचेंगे। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट से मधुबन एवं मुहम्मदाबाद गोहना (सुरक्षित) सीट के प्रत्याशी न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी के प्रवेश द्वार से प्रवेश कर निर्धारित कक्षों में जाएंगे ।