नई दिल्ली। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित पाकिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो बच्चों का यहां एक अस्पताल में लिवर प्रत्यारोपण किया गया और दोनों को नई जिंदगी मिल गई है। चिकित्सकों ने मंगलवार को कहा कि दोनों बच्चे क्रिगलर नज्जर सिंड्रोम से पीड़ित थे, जिनमे जन्म के समय से ही लिवर में जीटी एंजाइम अनुपस्थित होता है।
चिकित्सकों के मुताबिक, अत्याधुनिक चिकित्सा की कमी के कारण यूएई का निवासी 13 वर्षीय खालिद मोहम्मद तथा पाकिस्तान निवासी चार साल के अब्दुल अहाद का इलाज उनके देशों में नहीं हो सका।
दोनों बच्चों को यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों बच्चों की हालत नाजुक थी और चिकित्सकों ने पाया कि उनकी जान केवल लिवर प्रत्यारोपण से ही बचाई जा सकती है।
अपोलो अस्पताल के समूह चिकित्सा निदेशक अनुपम सिब्बल ने कहा, “नए लिवर से दोनों बच्चों को जरूरी जीटी एंजाइम मिल गया।”