Thursday , July 17 2025

नामांकन के पहले दिन दो ने भरे पर्चे, 132 ने लिए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि 132 पर्चे लिए गए। सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन नौ फरवरी से शुरू होगा। 
 election_1486482768
नामांकन के पहले दिन  बलिया की फेफना सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी और बेल्थरारोड सीट से बसपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री घूरा राम ने नामांकन किया। जबकि बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 65 नामांकन पत्र दिए गए।
फेफना विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी अमृता तिवारी निर्धारित समय के बाद नामांकन करने पहुंची, जिस कारण उनका नामांकन नहीं हो सका। 
आजमगढ़ में सदर सीट से सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव और भाजपा के प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू समेत 40 प्रत्याशियों ने पर्चे लिए।
अतरौलिया से सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव ने भी पर्चा लिया, जबकि मऊ में 26 पर्चे लिए गए।
बलिया में नामांकन का कवरेज करने को लेकर जिला प्रशासन का रुख स्पष्ट नहीं होने से मीडिया कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नामांकन का कवरेज करने के लिए गए विभिन्न मीडिया छायाकारों एवं संवादाताओं को कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया गया। इस पर मीडिया कर्मियों ने गहरी नाराजगी जताई तथा जिला निर्वाचन अधिकारी से वार्ता की।