विधानसभा का चुनाव जिले में सातवें और अंतिम चरण में कराया जा रहा है। आठ मार्च को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू हो रही है। आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर आयोग गंभीर हैं। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया जैसे नामांकन पत्र दाखिल किए जाने, नामांकन पत्रों की जांच, चुनाव चिह्न का आवंटन तथा वल्नरेबुल पोलिंग स्टेशनों पर मतदान की प्रक्रिया के लिए वीडियो एवं डिजिटल कैमरा की टीमें लगाकर पूरी मतदान प्रक्रिया का कवरेज किया जाएगा। यही नहीं मतदान के लिए चयनित पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी।
इसके लिए जिले के 305 मतदेय स्थलों का चयन किया गया है। इसमें सर्वाधिक ऐसे बूथ गाजीपुर विस तथा सबसे कम सैदपुर विधान सभा क्षेत्र में होंगे। मिली जानकारी के अनुसार जखनिया में 33, सैदपुर 31, गाजीपुर 70 तथा जंगीपुर में 50 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इसके अलावा जहूराबाद के 35, मुहम्मदाबाद के 50 तथा जमानिया के 36 मतदेय स्थलों का चयन वेबकास्टिंग कराए जाने के लिए किया गया है। वेबकास्टिंग को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है।