Monday , November 25 2024

95 पर्चे लिए गए, नामांकन एक भी नहीं

जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए शुरू हुए नामांकन के पहले दिन मंगलवार को एक भी पर्चा नहीं दाखिल हुआ। सिर्फ, नामांकन पत्र लेने वालों की ही भीड़ लगी रही। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों और निर्दल प्रत्याशियों की तरफ से कुल 95 पर्चे लिए गए।election_1486481386
 
इनमें गोरखपुर शहर से 12, ग्रामीण से 17, चौरीचौरा से 15, कैंपियरगंज से नौ, चिल्लूपार से छह, खजनी से चार, सहजनवां से नौ, पिपराइच से 17 और बांसगांव से 6 लोगों ने पर्चा लिया। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के  कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी नामांकन कक्षों के अलावा कलेक्ट्रेट के सभी गेट और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। सघन तलाशी के बाद ही किसी भी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि को पर्चा खरीदने के लिए नामांकन कक्ष के भीतर जाने दिया गया। डीएम सन्ध्या तिवारी और एसएसपी रामलाल वर्मा ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था भी जांची। 

पर्चा खरीदने वाले प्रमुख दलों के प्रत्याशी
बीजेपी-
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (शहर)
विमलेश पासवान (बांसगांव)
फतेह बहादुर सिंह (कैंपियरगंज)
शीतल पांडेय (सहजनवां)
कांग्रेस
राणा राहुल सिंह (शहर) 
चिंता यादव (कैंपियरगंज)
सपा
रामभुआल निषाद (चिल्लूपार)
मनुरोजन यादव (चिल्लूपार)
विजय बहादुर (ग्रामीण)
बसपा
जनार्दन चौधरी (शहर)
धर्मेंद्र कुमार (बांसगांव)
राजेश पांडेय (ग्रामीण)
जय प्रकाश निषाद (चौरीचौरा)
विनय शंकर तिवारी (चिल्लूपार)

आज फतेहबहादुर और मनुरोजन करेंगे नामांकन 
नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह और चौरीचौरा से सपा प्रत्याशी मनुरोजन यादव नामांकन करेंगे। वहीं, नौ फरवरी को सभी दलों के  ज्यादातर प्रमुख प्रत्याशियों समेत कई निर्दल प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। इस दिन सर्वाधिक नामांकन होने की उम्मीद है। इसे लेकर प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग, तैयारियों में जुट गया है। पुलिस-प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी काम न हो तो नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट के आस-पास की सड़कों पर जाने से बचें।