Wednesday , December 18 2024

वैश्य वोट काटने के लिए विरोधी रामजी गुप्ता को उतारे -मनोज साहू

बलिया । राम जी गुप्ता को अपमानित करके बसपा ने टिकट काटकर नारद राय को मैदान में उतारा तो राम जी गुप्ता को चाहिए था कि एकजूट होकर चुनाव लड़े लेकिन विरोधियो के इशारे पर वोटकटवा बनकर चुनाव लड़ रहे है । जिसे साहू समाज कड़े शब्दों में निंदा करती है और लक्षमण के पक्ष में खड़ा है ।

समाजवादी पार्टी के बेदाग़ मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज की स्वाभिमान रखने के लिए छोटे से व्यवसायी को टिकट देकर विरोधियो को सबक सिखाने का काम  किया । लेकिन किसी व्यापारी समाज से कोई विधायक बने किसी विरोधी को पच नही रहा है ।

पिछले चुनाव में कौमी एकता दल से राम जी गुप्ता चुनाव लड़े तो वैश्य समाज एकजूट होकर मतदान किया था । जिसके चलते रनर रहे थे । लेकिन इस बार समीकरण सपा के प क्ष में है । सपा ने पूर्वांचल में सबसे ज्यादा वैश्य को मैदान में उतारा है । तो वैश्य समाज को भी सपा के लिए मतदान करना चाहिए ।