Monday , February 24 2025

टेनिस सनसनी सानिया पर टैक्स चोरी का आरोप

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेजा गया है। सानिया पर एक करोड़ पर टैक्स नहीं देने का आरोप लगा है। सानिया को ये रकम तेलंगाना सरकार के ब्रांड अंबेसडर बनने पर मिली थी।

img_20170209081959

विभाग ने इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए सानिया को नोटिस भेजा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सानिया को 6 फरवरी को नोटिस भेजा गया था। 16 फरवरी को सानिया से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। 
नोटिस में कहा गया, कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर-भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है।